Piles/ Hemorrhoids ( अर्श / बवासीर )
पाइल्स यानी बवासीर, काफी तकलीफ देने वाली बीमारी है. पाइल्स में दर्द तो होता है और ये बीमारी असहज भी बना देती है. पाइल्स में सूजन के साथ ही तेज दर्द भी होता है |
पाइल्स से जुड़ी सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि लोग इसके बारे में डॉक्टर से बात करने में झिझकते हैं और इसे छिपाते हैं. छिपाने के चक्कर में अक्सर ये बीमारी बढ़ जाती है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. शुरुआत में सिर्फ दर्द और जलन का ही एहसास होता है लेकिन अगर समस्या बढ़ जाए तो खून आने लगता है |
Piles in Ayurveda is called as ARSHA. It is defined as “अरिवत प्राणां शृणोति हिनस्ति इति अर्श:” A disease which tortures patient’s vital force (prana) as enemy is called as Arsha.
Arsha (piles) is a condition in which a fleshy mass of variable size, shape and colour appears (due to varicosity of veins) in the anus.
Neglect of proper diet and lifestyle habits ends in reducing digestive fire (Agni) or making it abnormal called mandagni. It means inability to digest food material with proper pace and time leading to accumulation or stagnation of half digested food material (Aama) in the form of stool inside, or expelling it before time in watery or semisolid form, which disturbs doshas at anorectal region.
Two types –
– स्रावी अर्श (exudating piles).
or
– Internal Piles
– External Piles
कारण – पाइल्स होने के कई कारण हो सकते हैं –
– पाचन क्रिया के सही नहीं होने पर,
– लगातार गरम मसालेदार भोजन करते रहने के कारण
– बहुत भारी चीजें उठाने पर,
– गैस या कब्ज की समस्या होने पर,
– तनाव लेने पर,
– मोटापा होने पर
पाइल्स में एनल या रेक्टल एरिया की ब्लड वेसल्स बड़ी हो जाती है जिसकी वजह से जलन के साथ दर्द होता है |
लक्षण –
– रेक्टल ( गुदा ) एरिया में दर्द,
– खुजली और जलन,
– सूजन और संक्रमण
Hemorrhoids are swollen veins found in and around the anus and rectum.
Some symptoms of hemorrhoids (or piles) include;;
– Constipation
Ayurvedic approaches to hemorrhoid treatment are considered holistic. People experiencing hemorrhoids who want to try treating them with Ayurvedic medicine should expect herbal remedies, lifestyle changes, and possibly minimally invasive procedures as part of their treatment plan.
सही समय पर जाँच करवाने से ही आपको बवासीर का उचित उपचार पता चलेगा |
बवासीर के उपचार का सबसे पहला कदम है कब्ज से बचना | इसके लिए फाइबर-युक्त खाद्य-पदार्थ जैसे हरी सब्ज़ियाँ, साबुत अनाज, और फलों का ज़्यादा मात्रा में सेवन करना चाहिए |
अर्श की चिकित्सा के सिद्धांत –
भेषज – अल्प दोष व अल्प उपद्रव में
क्षारकर्म – रक्तार्श, पितार्श
अग्निकर्म – वात कफज अर्श में
शस्त्र कर्म – सर्वदोषज
संशोधन व संसमन चिकित्सा –
संशोधन – वमन, विरेचन, पिच्छा वस्ति
संसमन – परामर्श अनुसार
Common Home Remedies –
– Root of चित्रक (lead-wort-Plumbago geylenica)
– Fruit of यवानी-अजवाइन (Ptycotis)
– Fruit rind of हरीतकी / हरड़ (Chebulic myrobalan)
– इसबगोल
क्षारकर्म –
Most minor Hemorrhoids can be treated with medication only. No other procedures are needed unless hemorrhoids are more severe.