पाचन सम्बन्धी समस्याएं
अग्निमांद्य ( Digestive Insufficiency ) –

कारण – असात्म्ये, अतिगुरु, अतिशीत, अतिरुक्ष, भोजन सेवन, रात्रि जागरण, पंचकर्मव्यापति, वेग विधारण, अतिचिन्तन, शोकादि मानसिक भाव, कफ प्रकोपक आहार, चाये, कॉफी, तम्बाकू, सुपारी आदि का अतिसेवन आदि से जठराग्नि दूषित होकर मंद हो जाती है और आम विष की उत्पति होती है जो की अनेक रोगो के लिए निदानर्थकर रोग का कार्य करते है |
लक्षण – अग्निमाद्य से दोषानुसार लक्षण उत्पन होते है जैसे
– वातिक में आध्मान, उदरशूल, मलावरोध, अङ्गवेदना ,
– पित्तज में तृष्णा, भ्रम, दाह, स्वेदागम,
– कफज में गौरव, उत्कलेश, छर्दि, माधुर्य, कलम, आदि |
Digestive Insufficiency/ Exocrine Pancreatic Insufficiency (EPI)-
Exocrine Pancreatic Insufficiency (EPI) causes a problem with digesting food. The Pancreas doesn’t make enough of the enzyme that your body needs to break down and absorb nutrients.
When you have EPI, you don’t get the nutrition you need because your body can’t absorb fats and some vitamins and minerals from foods. You might lose weight or have abdomen pain.
you may get symptoms like pain, tenderness, diarrhea, and bed smelling in the bowel.
Diagnosis- USG, Endoscopy, MRI, CT Scan, etc.
चिकित्सा
– निदान परिवर्जन
– हितकर व अग्निवर्धक दीपन–पाचन औषध प्रयोग
– वमन, विरेचन, वस्ति प्रयोग
– दीपनीये घृत, चूर्ण, आसव–अरिस्ट प्रयोग
आध्मान ( Tympanitis )/ आटोप ( Flatulence )/ गैस ( Gastric Problem )
पाचन तंत्र से संबंधित कई तरह की समस्याओं में गैस बनना एक आम समस्या है। आध्मान से उदर में वायु का संचय / गैस बनना व आटोप से उदर में गैस से होने वाली धवनि को समझा जाता है
कारण – गैस बनने के कई कारण हो सकते हैं जैसे अत्यधिक भोजन करना, ज्यादा देर तक भूखे रहने, तीखा या चटपटा भोजन करना, ऐसा भोजन जो पचने में कठिन हो, ठीक तरीके से चबाकर न खाना, ज्यादा चिंता करना, शराब पीना, कुछ बीमारियों व दवाओं के सेवन के कारण भी पेट में गैस सकती है।
लक्षण –
– भूख न लगना
– बदबूदार सांसें आना और पेट में सूजन रहना
– उलटी, बदहज़मी, दस्त होना
– पेट फूलना
– कब्ज, एसिडिटी
Gastric problem –
Gas in your digestive system is part of the normal process of digestion. Gas pain may occur if gas is trapped or not moving well through your digestive system.
Cause –
If our digestive organs produce lower amounts of stomach acid, and that may be a cause of gas and indigestion problems. When there is not enough acid, food is not digested as quickly and cannot move through your system. Instead, it sits in the stomach producing excess gas as a result that can put undue pressure on the muscle between your stomach and esophagus which is a cause of acid reflux.
Causes of Gas & Indigestion – Gas in the digestive tract comes from two sources –
– Swallowed air
– Normal breakdown of certain undigested foods by harmless bacteria naturally present in the colon ex.- high fiber foods (beans, peas, some fruits, grains.)
– Carbohydrate beverages – soda, beer
– Eating habits
– Sugar substitutes – sorbitol, mannitol
– GERD, IBS
– Bowel obstruction
– Crohn’s disease
– Ulcerative colitis
– Some medical conditions – include chronic intestinal diseases, small bowel bacterial overgrowth, Bowel obstruction, GERD, IBS, Crohn’s disease, Ulcerative colitis, food intolerance, and constipation.
Symptoms – The common symptoms of gas are –
– Flatulence
– Abdominal bloating
– Abdominal pain
– Burning
– Passing gas
– Cramps or a knotted feeling in the abdomen
The type and degree of symptoms probably depend on how much gas the body produces, how many fatty acids the body absorbs, and a person’s sensitivity to gas in the large intestine.
Gas or gas pains accompanied by other signs or symptoms may indicate in more-serious condition –
– Weight loss
– Constipation or diarrhea
– Persistent or recurrent nausea or vomiting
आयुर्वेदिक उपचार –
– खाना खाते समय ज्यादा मात्रा में पानी ना पिए, अधिक पिया हुआ पानी पाचन रसो को पतला कर देता है जो पूरी तरह खाना पचाने में सक्षम नहीं होते | अगर खाना खाते समय पानी पीना हो तो थोड़ा थोड़ा करके गुनगुना पानी पिए |
– समय समय पर उपवास पर रहना चाहिए व फलाहार सेवन करे
– शरीर को मानसिक व शारीरिक रूप से पूरी तरह आराम दे
– योग करे – वज्रासन, पद्मासन, अपानासन
etc.
औषधीय प्रयोग – अजवाइन, आँवला, अदरक, लौंग, काली मिर्च etc.
– गैसांतक वटी,
– अजवाइन अर्क,
– हिंगवास्टक चूर्ण,
– लवणभास्कर चूर्ण
– औषधिये प्रयोग चिकित्सक की सलाह अनुसार करे |
अम्लपित्त ( Hyper Acidity ) –
 |
www.ayurvedacareindia. |
एसिडिटी उस अवस्था को माना जाता है जब पेट/ आमाशय (Stomach) के गैस्ट्रिक ग्रंथियों से एसिड का अतिरिक्त उत्पादन होता है। मनुष्य के आमाशय में हाइड्रो क्लोरिक एसिड (HCL) निकलता है जो मुहं द्वारा खाए हुए खाने को पाचन करने में मदद करता है।
लेकिन जब आमाशय की ग्रंथियां जरूरत से ज्यादा हाइड्रो क्लोरिक एसिड (HCL) निकालने लगते हैं तो यह एसिडिटी का रूप धारण कर लेता है। ज्यादा एसिड निकलने के कारण पेट में अपचन (खाना हज़म ना होना), छाती में जलन, आमाशय में सुजन, और अलसर (Ulcer) जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
एसिडिटी की शिकायत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आजकल खाद्य पदार्थो में कई प्रकार के जहरीले उर्वरक और कीटनाशकों का उपयोग हो रहा है जो बाद में एसिडिटी और कई अन्य बड़े बिमारियों का कारण भी बन रहा है। एसिडिटी सबसे ज्यादा उन लोगो में होती है जो ज्यादा चटपटा खाते हैं और मांसाहारी हैं।
एसिडिटी के कारण –
1. उर्वरक और कीटनाशको का फसलों व खाद्य सामग्री में ज्यादा उपयोग ( Fertilizers and Insecticides )
2. मांसहारी खाना ( Non-Veg Foods )
3. तेल, चटपटा और फैट युक्त भोजन ( Oily, Spicy and Fatty Foods )
4. धुम्रपान और शराब ( Smoking and Alcohol )
5.मानसिक चिंता और तनाव ( Mental Stress )
6.नान स्टेरॉयड एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स NSAIDs (Non Steroidal Anti Inflammatory Drugs)
लक्षण –
– पेट में जलन
– पेट में अत्यधिक दर्द ( Abdomen pain )
– उलटी होना ( Vomiting )
– गले में जलन ( Sore Throat )
– मुह में स्वाद ना आना
– अपच ( Indigestion )
– कब्ज ( constipation )
एसिडिटी में क्या खाएं –
– एसिडिटी के रोगियों को दूध, छाछ, नारियल पानी और गुनगुने पानी का उपयोग करना चाहिए |
– घर में बना ताज़ा भोजन ही करें।
– साबुत अनाज जैसे जौ, गेहूं, चने का प्रयोग करें।
– दालों में मूंग और मसूर का प्रयोग करें।
एसिडिटी में इन चीज़ों को अवॉयड करें –
– ज़्यादा चाय–कॉफ़ी, शराब, धूम्रपान, मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए।
– खाना खाने के बाद सोना तथा खाना खाने के बाद पानी पीने से बचना चाहिए।
– बहुत ज़्यादा ऑयली खाना नहीं खाना चाहिए।
– मिर्च–मासलेदार खाने के अलावा देर से पचने वाले भोजन जैसे राजमा, छोले, उड़द, मटर, गोभी, भिंडी, आलू, अरबी, कटहल, बैंगन, खमीरीकृत भोजन जैसे कि इडली, डोसा, बेकरी प्रोडक्ट, बासी खाना, डिब्बाबंद खाना आदि का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए।
चिकित्सा – चिकित्सक की सलाह के अनुसार
कब्ज/ विबंध ( Constipation ) –
कब्ज का अर्थ है–आंतों से मल न निकल पाना। कब्ज में मलत्याग अनियमित हो जाता है तथा इसमें मल सूखकर सख्त हो जाता है। इस कारण मलत्याग में परेशानी होती है।
कब्ज का मूल कारण है– वात या कफ दोष का बढ़ जाना। ज्यादा समय तक कब्ज रहने से धीरे–धीरे आंतें अपनी कार्यक्षमता खो बैठती हैं और यह स्थिति कई अन्य रोगों को जन्म देती है।
कब्ज अगर अक्सर रहने लगे,तो पेट में गैस बनने लगती है जिससे अपच और अम्लपित्त की शिकायत पैदा होती है। पेट में गैस बनने लगती है जिससे अपच और अम्लपित्त की शिकायत पैदा होती है।
निदान सेवन से वात का प्रकोप होकर कुपित वात द्वारा पक्वाशये में मल को सुखाकर विबंध उत्पन करती है |
Constipation is a condition of the digestive system where an individual has hard feces that are difficult to expel.
कारण –
– असमय भोजन करने से,
– कुछ भी खाने–पीने
– बार–बार खाते रहना
– लिवर में हुई खराबी से पाचन रसो का कम बनना
– भोजन के तुरंत बाद लेट जाना
– अधिक समय तक बैठ कर काम करना
– शराब और धूम्रपान का सेवन
– रात्रि जागरण
– गुरुपाकी, रुक्ष, कषाय रस प्रधान भोजन
Cause –
– Because too much water is absorbed from food in the colon
– Physical inactivity
– Certain medications
– Aging, Stress, Travel, tobacco
– Poor diet with insufficient fiber
– Inadequate fluid intake
– Sometimes it may be due to any mechanical obstruction
– Lack of Exercise
– IBS
– In Pregnancy
लक्षण –
– अजीर्ण ( Indigestion )
– उदर शूल ( Abdomen Pain )
– आटोप ( Flatulence )
– आनाह
– भूख न लगना ( Anorexia )
– खट्टी डकारें आना (Acidity )
– छाती में जलन ( Chest Pain )
– पेट में भारीपन महसूस होना।
– मल त्याग में कठिनाई
Symptoms –
– Difficulty and straining when passing stools.
– Passing fewer stools
– Stomach ache
– Stomach cramps
– Feeling bloated and nauseous
– Losing appetite
Complications – In the chronic stage, it may lead to –
– Bowel obstruction
– Hemorrhoids
– Rectal prolapse
– Hernia
Investigations –
– Stool examination
– Barium enema
– Lower G.I. Endoscopy
– Ultra-sonography (whole abdomen)
– Complete haemogram
– Sigmoidoscopy
चिकित्सा –
सामान्य दिनचर्या परिवर्तन –
– भरपूर पानी पिएं
– गर्म खाना खाएं
– हल्का गर्म पानी पीना चाहिए
– सोने से पहले गर्म दूध में एक चम्मच घी डालकर पिएं।
– चाय / कॉफी का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए।
– मैदायुक्त पकवान न खाएं।
– मांस का सेवन न करें।
– खानपान में बदलाव
– अदरक व सेंधा नमक
– अजवाइन व सेंधा नमक
– जम्बीर नीम्बू व सेंधा नमक
– खाने में हरी पत्तेदार सब्जी व सलाद का प्रयोग
चिकित्सा सिद्धांत –
– स्नेहन, विरेचन, अनुवासन बस्ति
– फलवर्ती का प्रयोग
– वातानुलोमन व विबंधहर चिकित्सा
– एरंड स्नेह द्वारा विरेचन
आयुर्वेदिक उपचार के लिए या तो हमारे सेंटर पर संपर्क कर सकते है या फिर निचे दिए लिंक से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है |
www.ayurvedacareindia.com
औषधिये प्रयोग –
– त्रिकटु चूर्ण
– लवणभास्कर चूर्ण
– त्रिफला चूर्ण
– अजमोदादि चूर्ण
आयुर्वेद अपनाये …………………स्वस्थ रहे |
आयुर्वेदिक उपचार के लिए संपर्क करे – आयुर्वेदकेयर इंडिया , खेमी सती रोड़, झुंझुनू
डॉ. राकेश सैनी Mob.- 9460935150